Mungeli News: झालर लाईट लगाने के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत, FIR
Mungeli News: पेट्रोल पंप में झालर लाईट लगाने के लिए ले जाई जा रही लोहे की सीढ़ी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई। इसके बाद करंट की चपेट में आकर दो नाबालिकों समेत तीन की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
Mungeli News: मुंगेली। झालर लाईट लगाने के लिए लेजा रहे लोहे की सीढ़ी हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई। करंट लगाने से चार लोग झुलस गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, चौथे का इलाज जारी है। मामले में पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ लापरवाही पर अपराध दर्ज किया गया है। पूरा मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।
सरगांव थाना क्षेत्र के पथरिया रोड पर अनुराग पेट्रोल पंप संचालित है। पेट्रोल पंप में झालर लाइट लगाने के दौरान लोहे की ऊंची सीढ़ी को चार लोगों के द्वारा ले जाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा पेट्रोल पंप में लाइट झालर लगाने के लिए ठेकेदार शिवा पांडे को बुलाया गया था।
कल दोपहर करीब 2:30 बजे ठेकेदार शिवा पांडे अपने साथ प्रियांशु यादव अर्जुन यादव और राम साहू को साथ लेकर पेट्रोल पंप में लाइट झालर लग रहा था। इसी दौरान लोहे के 6 मीटर ऊंची घोड़ी नुमा सीढ़ी को ले जाते समय हाई पावर बिजली के तार से लोहे की सीढ़ी टच हो गई। घटना में करंट की चपेट में आने ठेकेदार समेत चार लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में परीक्षण उपरांत प्रियांशु यादव पिता रामसत्ता यादव उम्र 15 वर्ष निवासी सरगांव, अर्जुन यादव पिता किशन यादव उम्र 15 वर्ष निवासी हिंछापुर,राम साहू पिता पिता राजेंद्र साहू उम्र 20 वर्ष निवासी हिर्री माइंस को मृत घोषित कर दिया गया। वही ठेकेदार शिवा पांडे निवासी सरगांव को प्राथमिक उपचार के बाद संजीवनी 108 की मदद से बिलासपुर के सिम्स से ले जाकर भर्ती करवाया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सरगांव की पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पंचनामा पश्चात पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।